12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

Barah Mahine Chalne Wala Business: (Business idea in Hindi) आज के समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है आज के समय में कोई किसी के अंडर/या किसी के नीचे काम करना नहीं चाहता ऐसी परिस्थितियों में लोग यह सोचते हैं कि ऐसा कौन सा बिजनेस किया जाए जिससे साल के 12 महीने इनकम होती रहे आज हम आपको ऐसे 12 महीने चलने वाला व्यापार के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप हर महीने 50000 से 60000 आसानी से कमा सकते हैं। यह बिजनेस आपको बहुत ज्यादा अमीर तो नहीं बना सकता लेकिन आपके घर के महीने के खर्च को आसानी चलाने में मददगार साबित हो  सकता है।

Barah Mahine Chalne Wala Business
Barah Mahine Chalne Wala Business

12 महीने चलाने वाला बिजनेस क्या होता है? 

ऐसा कोई भी बिजनेस जो साल के 12 महीने कमाई करता हो, मतलब चाहे गर्मी, सर्दी, बरसात कोई भी मौसम हो यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस आपको हर मौसम हर परिस्थिति में अच्छी कमाई करके देता है इन बिजनेस को सदाबहार बिजनेस भी करते हैं।

सदाबहार बिजनेस के लिस्ट वैसे तो हर क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे हैं जो सामान्यतः पूरे भारत में चलते ही हैं और हर जगह इन बिजनेस की सालभर मांग रहती है। इस बिजनेस की एक और खासियत या भी होती है की इसमें लागत भी ज्यादा नहीं लगती ।

12 महीने चलने वाला बिजनेस आपकी थोड़ी सी मेहनत और लागत मांगता है जिसके बाद एक बार जैसे ही यह ट्रैक मैं आता है फिर आपको ना ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है ना ही ज्यादा लागत की। इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें कौनसे ऐसे सदाबहार बिजनेस हैं जो आपके लिए बेस्ट है। 

12 महीने चलने वाला बिजनेस | BARAH MAHINE CHALNE WALA BUSINESS 

ऐसे तो 12 महीने चलने वाले बिजनेस कई सारे हैं उनमें से कुछ बिजनेस आज हम आपको बताएंगे जो आप भी कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते है और इसमें बहुत ज्यादा रिस्क भी नहीं होता है तो चलिए आज हम जानते हैं ऐसे 12 महीने चलने वाले बिजनेस

किराना दुकान

किराना की दुकान वैसे तो सर्दियों से ही सदाबहार बिजनेस रहा है। कोई भी इंसान बिजनेस करने के पहले जब प्लान बनाता है तो उसे सबसे पहले किराने की दुकान शुरू करने का आईडिया आता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किराने की दुकान में हो सब चीजें होती है जो इंसान को साल 365 दिन रोज खाने में या अन्य उपयोग में लगती ही हैं। जैसे अनाज, मसाले, ताज़े उत्पाद और किसी किराना दुकान में तो आपको डेयरी के कुछ प्रोडक्ट्स भी मिल सकते हैं जैसी ब्रेड,कूकीज, बटर, पनीर, चीज़ (Cheese) आदि।

ऐसे में किराना दुकान एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो सकता है जो आपको हमेशा मुनाफा देगा, इसमें आपको लगभग 1-2 लाख की लागत लगेगी और महीने का आसानी से 30000 से 45 हजार कमा सकते हैं। बस आपको यह ध्यान रखना है की आप बाजार का ध्यान रखते हुए अपने ग्राहक को उचित दाम में सामान दें ताकि वे हमेशा आपसे जुड़े रहे । 

अन्य पढ़े 

फिट रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

सर्दियों में एड़ी फटने से है परेशान तो जानिए इसके कारण और घरेलू उपचार 

बेकरी स्टोर 

एक बेकरी स्टोर में केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री मिलती है। इस बिजनेस के लिए आप अपने द्वारा बेक की हुती चीजें बेच सकते हैं, या फिर किसी और से खरीद कर अपने स्टोर में बेच सकते हैं।

आपने बेकरी को 1 लाख रुपये से भी कम में आसानी से सेट कर सकते हैं और यह एक कम जोखिम वाला बिजनेस है। यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस तो है जिसमें आप आसानी से एक अच्छा मासिक लाभ कमा सकते हैं।

आपको बस या देखना है की खर्च कितना क्या लगेगा और कैसे मार्केट में अपनी अद्भुत स्वाद से युवा पीढ़ी को अपने बेकरी स्टोर की ओर आकर्षित कर सकते हैं।बेकरी बिज़नेस में आपको कुछ उपकरण की जरूरत होगी जैसे फ्रिज, कोल्ड स्टोरेज, मिक्सर,ब्लेंडर आदि।

नमकीन का अचार / पापड़ का बिज़नेस 

अचार पापड़ या नमकीन यह एक ऐसा 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसकी मांग हमेशा रहती ही है। खासकर जब बात हो भारत देश में बिजनेस की तो भारत के लगभग हर घरों में नमकीन, अचार और पापड़ खाया जाता है। आमतौर पर हर इंसान इन्हें घर पर बनाना पसंद नहीं करते

 इसलिए अगर आप इसका बिजनेस शुरू कर लेते हैं तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा।रही बात नमकीन, अचार और पापड़ की निर्माण की तो आपको कुछ लोग, एक छोटी सी जगह और कुछ कच्चा सामान लगेगा

जिसकी कुल मिलाकर लागत होगी कुछ 1 लाख रुपए और इससे आपको महीने का मुनाफा लगभग 20 से 30 हजार रुपए हो सकता है इसलिए यह बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।

डिजिटल मार्केटिंग / Digital Marketing  

आज का युग डिजिटल का युग है और दुनिया ने भी यह कह दिया है की 21 वीं सदी डिजिटल क्रांति की सदी है, ऐसे में यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के बिजनेस में कूद पड़ेंगे

 तो यह आपके लिए सबसे अच्छा और फायदे का सौदा होगा।आप ग्राहकों को डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं और आसानी से अपने निवेश का 10 गुना कमा सकते हैं। 5,000 और उससे अधिक के आसान शुल्क पर कई डिजिटल मार्केटिंग कोर्स उपलब्ध है। आप कोर्स कर सकते हैं और फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं

 या आप अपनी खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग 12 महीने चलने वाला बिजनेस तो है ही साथ ही यह 24×7 चलता है डिजिटल मार्केटिंग सेवाओं का दायरा बहुत अधिक है, आप अपने आसपास बिजनेस और ब्रांड्स का फ्रीलांस काम कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग की सबसे बड़ी बात यह है की यह आने वाले समय में भी काफी बड़ा बिजनेस रहेगा।

Clothes business idea in Hindi (कपड़ों का बिजनेस)

 आप अपने आसपास अक्सर देखते ही होंगे कैसे कपड़ों की दुकान पर हर मौसम में पूरे 12 महीने भीड़ लगी रहती है। इसका सीधा मतलब ये है की कपड़ों के बिजनेस में काफी मुनाफा है और यह महीने चलने वाला बिजनेस भी है।अपने लिए तो लोग लेते ही हैं साथ ही किसी की शादी,बर्थडे या अन्य पार्टी में गिफ्ट करने के लिए भी लोग कपड़ों की खरीदारी करते हैं।

आप चाहें तो यह तय कर लें की आपको केटेगरी में जाना है, जैसे मेन्स वियर या महिलाओं के कपड़े या बच्चों के कपड़े की दुकान शुरू करनी है। जैसे ही आप यह तय कर लेंगे उसके बाद आपके लिए इस बिजनेस में आगे बढ़ना आसान हो जाएगा।

कपड़ों की दुकान शुरू करने में आपको लगभग 2 लाख इन्वेस्टमेंट लगेगा जिसमें आपको एक अच्छी लोकेशन में लगाह किराये में लेनी होगी जिसके बाद दुकान की सजावट और कपड़ों की होलसेल में खरीदारी करने के बाद कुछ स्टाफ भी रखना होगा। 

मोबाइल शॉप ( Mobile Shop Business in hindi

आज के दौर में आप सभी जानते है मोबाइल की दुकान शुरू करना बहुत आसान और फायदेमंद काम है। क्योंकि आपको इसके बारे में अधित तर जानकारी इंटरनेट से प्राप्त हो जाती है साथ ही आज युवा हो या कोई बड़ा – बुजुर्ग हर इंसान के हाथ में स्मार्टफोन है ही इसलिए यह बिजनेस फायदेमंद भी है।

साथ ही अगर आप अपने इस मोबाइल की दुकान में मोबाइल के हर नए मॉडल के साथ उसके एक्सेसरीज जैसे इयरफोन, ब्लूटूथ इयरफोन , स्पीकर, मोबाइल कवर, लाइट, मोबाइल स्टैंड आदि अगर आप यह सब रखने लगेंगे तो आपको ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस दोगुना-तीन गुना मुनाफा भी करवा सकता है।

शुरुआत में आपको लगभग 2 लाख रुपए की लागत लगेगी जिसमें आप प्रतिमाह लगभग 20 हजार से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं जो दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जाएगी साल-दो साल आपको लगभग 50% से ज्यादा का मार्जिन मिलेगा। 

मिनरल वाटर प्लांट (Mineral water plant business in Hindi)

दुनिया में आज ऐसे कई देश है जहां पानी की कमी है। इसने अब बिज़नेस के नए अवसर पैदा किए हैं। शादियों, समारोहों, पार्टियों, होटलों आदि में इसके व्यापक उपयोग के कारण बोतल वाले मिनरल वाटर की अत्यधिक मांग है,पैकेज्ड मिनरल/पीने के पानी का निर्माण अच्छा आईडिया है और यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी है।

बस आप ध्यान यह रखें कि हाइजीनिक तरीके से बनाया जाए। यह 2022 में विशेष रूप से पानी की कमी वाले देशों में अब शुरू होने वाले अच्छे लाभदायक सदाबहार बिजनेस आईडियाज में से एक है।

डेयरी पार्लर 

अगर आप ऐसा कोई बिजनेस ढूंढ रहे हैं जो हमेशा मांग में रहे और जिस बिजनेस में कभी मंदी ना आये? ऐसे में डेयरी पार्लर शुरू करने का आईडिया आपके लिए बेस्ट होगा।

क्या होता है आपको आज 12 महीने चलने वाला बिजनेस तो मिल जाएगा लेकिन आपको उसे सही रूप से मेहनत करके चलाना आप पर निर्भर है। जैसे की आज के दौर में हम सभी को दूध, दही, पनीर, मीठा आदि की रोजाना जरूर होती ही है और हम अपने घरों के आसपास निकाल कर कोई डेयरी पार्लर की तलाश करते हैं जहाॅं से हमारी यह सभी जरूरतें पूरी हो।

आप भी चाहें तो ऐसा ही अपना खुद का डेयरी पार्लर शुरू कर सकते हैं, लागत के तौर पर आपको सिर्फ 50 से 80 हजार रुपयों की जरूरत होगी। इस बिजनेस में आपकी कमाई लगभग रोज़ाना 1500 से 3000 तक हो सकती है।

अन्य पढ़े 

महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया

बिस्कुट बनाने का काम शुरू कैसे करें और कमाएं 30000 महीना

 कंटेंट राइटिंग

आज के दौर इंटरनेट का का है और हर बिजनेस और ब्रांड को एक ऐसे कंटेंट राइटर की जरूरत होती ही है जो उसके ब्रांड/बिजनेस को गूगल/इंस्टाग्राम/फेसबुक के शिकार पर पहुंचाए और उन बिजनेस को अच्छी कमाई करवा कर दे।

वैसे तो कंटेंट राइटिंग एक सर्विस है लेकिन इसे आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस भी कह सकते है, आपको यदि लिखने में
रूचि है तो आप इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमा सकते हैं। इसकी खासियत या है की आप इसे पार्ट टाइम में भी आसानी से कर सकते हैं और अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ इस काम से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग बिजनेस में आपको कोई लागत नहीं लगती है बस केवल आपके पास लैपटॉप/कंप्यूटर होना चाहिए साथ ही में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए अगर आपके पास यह दोनों चीज उपलब्ध है तो आप कंटेंट राइटिंग के साथ अपना काम शुरू कर सकते हैं।

या यूॅं ही 12 महीने चलने वाला बिजनेस नहीं बना, आज के दौर में ब्रांड और बिजनेस की पहली जरूरत कंटेंट राइटर हैं इसलिए इस क्षेत्र में लोगों की मांग बढ़ी है और यह एक सदाबहार बिजनेस में आया है।

ट्यूशन क्लास tuition classes Business 

आज के दौर में कोरोना के बाद काल के बाद से कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजना चाहते ऐसे में ट्यूशन क्लास और होम ट्यूशन क्लास काफी ज्यादा डिमांड बढ़ रही है।

यदि आपकी पास पढ़ाने की वो कला है तो आप पहले अपने विशिष्टता तय करें की आप किस उम्र के और कौन सी क्लास के बच्चों को पढ़ाएंगे,अगर एक बार आप ये तय कर लेते हैं तो आपके लिए यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।

अन्य पढ़े 

घर बैठे पैसे कैसे कमायें

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करे

पेपर बैग/झोले का बिजनेस 

जैसे-जैसे पॉलीथिन का उपयोग बढ़ रहा है हर राज्य की सरकार इस मामले में कार्यवाही कर रही है पॉलीथिन पूरी तरह से बैन कर रही है। अब अगर आगे पाॅलीथिन के दो ही बड़े विकल्प है झोले या पेपर के बैग इसलिए यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस बन सकता है।

आपको पेपर बैग के काम में लागत के रूप में मशीन और कुछ कच्चा सामान की जरूरत होगी जिसमे आपका कुल खर्च लगभग 1.5 लाख के आसपास आएगा और इसमें आपको कुल मार्जिन/मुनाफा लगभग 20% मिलेगी।

टिफिन का बिजनेस

आज कल मेट्रो शहरों में और बड़े शहरों ही हाॅस्टल और पेइंग गेस्ट की सुविधा ज़ोर पकड़ चुकी है, तो अगर आप अपना टिफिन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको खाना बनाना आता हो और यदि नहीं आता फिर भी आप टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप खाना बनाने वाले किसी बावर्ची को रखकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

 मोमबत्ती और अगरबत्ती उद्योग

अगर आप 12 महीने चलने वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो यह बिजनेस भी सबसे बेस्ट है, आपको बस यह बनाना सीखना होगा और बहुत ही कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।

कस्टमाइज/हैंडमेड गिफ्ट का बिजनेस

आज के दौर में कस्टमाइज गिफ्ट का काफी ट्रेंड है, युवा अक्सर अपने आसपास के लोगों को ऐसे ही गिफ्ट देना पसंद कर रहे हैं। कस्टमाइज गिफ्ट का मतलब होता है अपने हिसाब से बनाया गया।

मतलब जैसे अगर आपको एक चॉक्लेट देना है किसी को तो आप उसकी पसंद की चीजों को डलवा कर चॉक्लेट बनवा कर गिफ्ट करेंगे तो वो कस्टमाइज चॉकलेट कहलाएगी 

अन्य पढ़े 

मशरूम की खेती कैसे करें और कमाए अच्छा मुनाफा

फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं

घर बैठे पैसे कैसे कमायें

फास्ट फूड बिजनेस कैसे करें

 

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस थ्रेसर का है और टेंट हाउस का बिजनेस है मिनी तेल मील, राइस मील मोटरसाइकिल रिपरिंग और हर्बल खेती का बिजनेस आदि होता है।

रेस्टोरेंट, कैटरिंग, ट्रेवल एजेंसी, कोचिंग इंस्टीट्यूट, योग क्लासेस, आदि

सबसे अच्छा छोटा बिजनेस चोक बनाने का

मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय

कागज के लिफाफे बनाने का व्यवसाय

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय

 

 

One thought on “12 महीने चलने वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *