15 Business ideas for women | महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया

Business Ideas: आजकल हर कोई पैसे कमाना चाहता है आज के दौर में परिवार चलाने के लिए हस्बैंड वाइफ दोनों ही कमाना चाहते हैं कुछ महिलाएं जो घर से बैठकर ही काम करना चाहती हैं उनके पास लगाने के लिए ज्यादा पूंजी भी नहीं होती उन महिलाओं के लिए आज हम कुछ आईडिया बताएंगे जिससे घर के काम के साथ-साथ कुछ ऐसा काम करे जिससे उनकी कुछ आमदनी हो महिलाओ लिए भी कई बिजनेस है जिसे वे घर बैठे आराम से कर सकती है।

Business ideas for women in hindi

Business ideas
    Business ideas

 

अचार बनाने का बिजनेस

अचार तो जिस खाने के साथ मिल जाए उस खाने के स्वाद मे चार चाद लगा देता है अचार खाना लगभग हर किसी को पसद होता है लेकिन नानी दादी की तरह अचार बनाने का तरीका सब को नही पता होता है तो अगर आपको अच्छे अचार बनाना आता है तो यह बहुत अच्छी बात है अपने इस हुनर को एक अच्छा पैसा कमाने का जरिया भी बना सकती है आप चाहे तो अचार बनाकर बेच सकते है और पैसे भी कमा सकती है धीरे धीरे आप चाहे ते अपने अचार को एक नाम देकर पूरे मार्केट मेआने अचार के ब्राड को टक्कर भी दे सकती है और खुद को मशहूर भी कर सकती है 

मेहंदी सिखाना

मेहंदी का भारत से एक अनोखा रिश्ता है किसी भी प्रकार की पार्टी शादी विवाह ,बर्थडे ,एनिवर्सरी या कोई त्यौहार महिलाओं को मेहंदी लगवाना अनिवार्य सा है, अगर आपको मेहंदी लगाना आता है तो आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं अपने घर के आस-पास की महिलाओं लड़कियों को अपने फ्री टाइम में सिखा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको मेहंदी लगाना नहीं आता तो आप पहले खुद सीख कर फिर लोगों को सिखाने का काम शुरू कर सकती हैं।

रीसेलिंग बिजनेस

री सेलिंग बिजनेस आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय बिजनेस हो चुका है महिलाएं घर बैठे अच्छे पैसे कमा रही हैं इस बिजनेस को आप भी घर बैठे कर सकते हैं इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है जिसे रीसेलिंग व्यवसाय से जुड़े बहुत सारे ऐप मार्केट में हैं ऐप के जरिए ही आप अपना काम शुरू कर सकते हैं और आप किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं। गो करने के लिए बस आपके पास एक मोबाइल होना जरूरी है अपने मोबाइल से किसी भी प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ें और प्रोडक्ट को सेल करें प्रोडक्ट सेल होते ही आपका मार्जिन आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

किराना की दुकान

आप चाहे तो गांव या कालोनी घर में किराना की दुकान  खोल सकती है इसके लिए आपको अलग से जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी आप किराना की दुकान अपने घर में भी खोल सकती है पहले थोड़े सामान लेकर अपना व्यापार शुरू करे फिर अपने बढ़ते मुनाफे के साथ सामान भी बढ़ा सकती है बहुत ज्यादा महंगी ची जो को ना रखे क्योंकि गांव में ज्यादातर लोग अपनी जरूरत की ची जो को ही खरीदना पसंद करते है जैसे आटा चावल तेल मैदा क्रीम बिस्किट नमकीन आदि.

हाथ से बनी वस्तुएं Business ideas

कहीं कहीं गांव में बाजार दूर होता है जिससे महिलाओं को अपनी जरूरत के सामान लेने में दिक्कत होती है तो आप अगर चाहे तो महिलाओं से जुड़ी हुई जरूरत के सामान बेच कर भी पैसे कमा सकती है जैसे चूड़ी फॉल्स श्रृंगार के सामान आदि आप अपने दुकान पर अगर सिर्फ महिलाओ की जरूरत का सामान भी रखती है तो आपके आसपास की महिलाएं भी आए गी तो आपका अच्छा मुनाफा होगा

टेलरिंग Business ideas:

आजकल इस फैशन के दौर में हर किसी को हर त्यौहार पर नए कपड़े पहनने का मन करता है लेकिन कपड़े सिलना सबके बस की बात नहीं होती अगर आपको कपड़े सिलना आता है तो यह बहुत ही अच्छी बात है और अगर नहीं आता है तो आप आसानी से सिलाई का काम सीख सकती हैं और कपड़े सिलकर पैसे कमा सकते है आप चाहे तो लोगों को सिखा कर भी पैसे कमा सकती है इसके अलावा अगर आपको कढ़ाई और बुनाई में दिलचस्पी है तो यह काम करके दोगुना मुनाफा कमा सकती है क्योंकि कपड़े का बिजनेस कभी भी खत्म नहीं होने वाला न ही कपड़े के प्रति लोगों की क्रेज कभी खत्म नहीं होने वाली है

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

आजकल ब्यूटी पार्लर का बिजनेस काफी ट्रेंड कर रहा है क्योंकि आजकल हर महिला खुद को खूबसूरत देखना पसंद करती है हर महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ना जाने कितने पार्लर के चक्कर काट आती है इसलिए अगर आप भी कुछ करना चाहती है तो प्रशिक्षण लेकर पार्लर जरूर खोल सकती हैं और पैसे कमा सकती है इस काम में मुनाफा आपके हाथों पर निर्भर करता है आप अच्छा काम करती है तो महिलाएं आपके पास बार बार आएंगी और अगर कुछ गड़बड़ी रही तो कोई भी एक बार से दोबारा आना नही चाहेगा

पापड़ बनाने का बिजनेस

पापड़ का इस्तेमाल लगभग हर घरों में किया जाता है बच्चे और बड़े सभी पापड़ खाना पसंद करते है और महिलाएं पापड़ बनाना भी पसंद करती है गर्मी के मौसम में आप देखते होंगे हर घर की महिलाएं पापड़ और चिप्स बनाना शुरू कर देती है तो आप भी अगर घर बैठे पैसे कमाना चाहती है तो पापड़ बनाने का काम कर सकती है इसमे आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की या बहुत ज्यादा पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी हम चाहे तो पांच से 10 हजार के अंदर या काम शुरू कर सकती हैं

दूध का बिजनेस

गांव में ज्यादातर लोग पशुपालन करते है तो आपके भी घर में अगर गाय भैंस है तो आप दूध बेचकर पैसे कमा सकते है या फिर दूध से बनी चीजे जैसे दही पनीर या घी निकालकर और उसे बेचकर अच्छे पैसे कमा सकती है इसके लिए आपको अलग से पूंजी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी चारा भी आपको अपने खेत से ही मिल जाएगा और दूध भी आपको अपने पशुओं से ही मिल जाएगा और मुनाफा भी आपको होगा इसलिए दूध का बिजनेस कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं है।

Also read 

Top Small Business Ideas: कम बजट में ज्यादा लाभ चाहिए तो शुरू करें ये बिजनेस

मोमबत्ती का बिजनेस

मोमबत्ती का इस्तेमाल पहले घरों मे रोशनी के लिए किया जाता था लेकिन अब सजावट के तौर पर किया जाता है क्षतो आप जाकर घर में रहकर कुछ काम करना चाहती है तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कर सकती है क्योंकि त्योहारों पर मोमबत्ती की मांग बढ़ जाती है आप चाहे तो अलग तरह के सांचे खरीद कर मोमबत्ती बना सकती है क्योंकि त्योहारों पर डिजाइनर मोमबत्तियां लोग ज्यादा पसंद करते है तो आप भी अगर यह बिजनेस करती है तो आपके अच्छे मुनाफे होंगे

बिंदी बनाने का बिजनेस

बिंदी महिलाओं के श्रृंगार का एक मुख्य अंग है अभी अगर घर पर रहकर कुछ पैसे कमाना चाहती है तो बिंदी बनाने का काम शुरू कर सकते है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पढ़े लिखे उन्हें क्या पैसे की जरूरत नही आप चाहे तो छोटी सी बिंदी काटने वाली मशीनगोद खरीद कर यह काम शुरू कर सकती है

ज्वेलरी बनाने का बिजनेस

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अलग अलग तरह के कपड़े और अलग अलग तरह की ज्वेलरी पहनने के शौक होती है हर महिला चाहती है कि वह जिस तरह की कपड़े पहने वैसे ही ज्वेलरी भी पहने तो अगर आपको ज्वेलरी बनाना आता है तो यह सोने पर सुहागा है आप चाहे तो महिलाओं की ज्वेलरी बनाकर जैसे नेकलेस या मंगलसूत्र बनाकर पैसे कमा सकती है और अपने घर के काम के साथ कुछ पैसे कमा कर अपने घर का खर्चा भी चला सकती है

मसाले का बिजनेस

मसाला हर घर में इस्तेमाल किया जाता है ये एक बहुत ही जरूरी सामान है बिना मसालों के खाना जैसे फीका सा लगता है खाना को जायकेदार बनाने में सबसे बड़ा हाथ मसाले का ही होता है क्योंकि अगर आप अच्छा मसाला इस्तेमाल करते है तो खाने का स्वाद अच्छा होता है इस लिए आपके गांव मे खेत है तो आप मसाले की खेती कर सकती है और उससे पैसे कमा सकती है अपने खेत के मसाले को पीसकर या खड़ा अपने घर से भी बेच सकती है

 टिफिन सर्विस बिजनेस

यह बिजनेस महिलाओं को करने में काफी आसान है क्योंकि महिलाओं को खाना बनाने में काफी इंटरेस्ट होता है यह बिजनेस महिलाएं घर बैठे ही कर सकती हैं आप चाहे तो अपना घर से ही टिफिन सर्विस का काम शुरू कर दें आवश्यकता अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाते रहें टिफिन सर्विस का व्यापार बढ़ाने के लिए आप अपने आसपास के हॉस्पिटल हॉस्टल ऑफिस और तमाम ऐसे स्टूडेंट जो अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई याद किसी चीज की तैयारी कर रहे हैं आप उनसे संपर्क करके एक अच्छा खासा बिजनेस चला सकती हैं

 Also read.

Business Idea: घर बैठे पैसे कैसे कमायें | Ghar baithe paise kaise kamaye 2022-2023

Business Idea: बिस्कुट बनाने का काम शुरू कैसे करें और कमाएं 30000 महीना

Business Idea: फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं 2022 | Facebook se paise kaise kamaye 

3 thoughts on “15 Business ideas for women | महिलाओं के लिए 15 बिजनेस आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *