COVID-19 news Update: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश अगर एक संक्रमित मिले तो कांटेक्ट में आए 50 लोगों की जांच करें

COVID-19 News: कोरोना को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश अगर एक संक्रमित मिले तो कांटेक्ट में आए 50 लोगों की जांच करें

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर ये निर्देश दिए

COVID-19
    Image Source: ANI

करोना का डर एक बार फिर से लौट रहा है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है करीब 8 महीने बाद गुरुवार को टीम-9 के साथ मीटिंग की इस दौरान सीएम योगी ने आदेश दिया है कि एक पॉजिटिव केस आने पर संक्रमित के संपर्क में आए हुए कम से कम 50 लोगों की जांच करें हर पोस्ट इप्केस की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए कोविड की टेस्टिंग और टीके की प्रिकॉशन डोज बढ़ाई जाए इसी के साथ ही सभी अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया जाए।

दबाए कम कीमत पर ही मिले

सीएम योगी चर्चा के दौरान कहा कि दबाए कम कीमत पर ही दी जानी चाहिए जीवन रक्षक दवाओं में कमी ना आए इसका विशेष ध्यान दिया जाए एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के तहत 6 शहरों में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी है इसके लिए 42 कंपनियां सामने आई हैं 39.06 करोड़ वैक्सीनेशन डोज के साथ उत्तर प्रदेश सार्वधिक टीकाकरण करने वाला राज्य है प्रदेश में 4.48 करोड़ प्रिकॉशन डोज भी लगाए जा चुके हैं

कोरोना के नए वैरियंट के लिए कहा

सीएम योगी ने कहा कि नए वेरिएंट पर सरकार नजर बनाए हुए हैं।
एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है
चीन जापान ब्राजील यूएस कोरिया सहित COVID-19 प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच की जा रही है

पिछले 24 घंटे में 27000 जांच की गई जिसमें एक भी नया केस नहीं मिला है
बैठक में चर्चा हुई है कि सभी देशों में पिछले एक हफ्ते में कोविड़ के नए केस में बढ़ोतरी देखी गई है मगर यूपी की स्थिति सामान्य है। इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 62 है बीते 24 घंटे में 27208 टेस्ट किए गए जिसमें एक भी नए केस की पुष्टि नहीं हुई है और 33 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *