ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोगों के जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए Panna Stone धारण करने की सलाह दी जाती है कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इसे धारण किया जा सकता है पन्ना विशेष रूप से बुध ग्रह का रत्न माना जाता है Panna Ratan धारण करने के कई फायदे हैं।
पन्ना रत्न के फायदे
- बुध का रत्न पन्ना धारण करने से शरीर का रंग रूप निखरने लगता है लोगों का आकर्षण आपकी तरफ बढ़ने लगता है ऐसे लोग जिन्हें समाज में सम्मान नहीं मिलता उन लोगों को पन्ना धारण करना चाहिए पन्ना रत्न को धारण करने के बाद मान सम्मान गौरव बढ़ने लगता है समाज में इज्जत भी मिलने लगती हैं।
- कई लोग मानसिक शक्ति से कमजोर होते हैं उन लोगों को भी पन्ना रत्न धारण करने पर काफी लाभकारी साबित होता है।
- पन्ना रत्न धारण करने के बाद जातक को बीमारियों से लड़ने के लिए शक्ति मिलती है यह रत्न जातक के शरीर को रोग मुक्त बनाने में मददगार साबित होता है।
- पन्ना रत्न कानूनी कार्यवाही मैं पड़े लोगों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी माना गया है।
- यह रत्न जातक को चिंता मुक्त बनाने में और शत्रु से मुकाबला करने में काफी मददगार होता है।
- पन्ना रत्न जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए काफी ज्यादा लाभकारी माना गया है। जो जातक अपने भाग्य को जाग्रत करना चाहते हैं उन्हें इस रत्न को अवश्य धारण करना चाहिए।
- पन्ना रत्न धारण करने से हमारे कामों में आने वाली रुकावट से छुटकारा मिलने लगता है।
- जब नौकरी और व्यापार में समस्याएं आने लगती हैं तब ज्योतिष की सलाह पर इसे धारण किया जाता है।
- हमारे शरीर में पेट के हाजमा की आए दिन समस्या बनी रहती है तब भी पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है इससे जल्दी ही हाजमा ठीक होने लगता है।
- पन्ना धारण करने के बाद यदि उत्तम प्रभाव देने लगे तो आपके साथ साथ आपके परिवार की भी परेशानियां कम होने लगते हैं इसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है।
- पन्ना रत्न को धारण करने के बाद माता पिता के सामने भी आपका सम्मान बना रहता है और हर काम में माता पिता और परिवार का सहयोग मिलता है।
- यदि आपको किसी भी व्यापार में पैसा लगाने पर दिक्कत आती है तो इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको पन्ना रत्न जरूर धारण करना चाहिए।
- नौकरी करने वालों को प्रमोशन पाने के लिए पन्ना रत्न काफी लाभकारी माना जाता है।
- व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी पन्ना रत्न काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
- पन्ना रत्न को धारण करने से अधूरी मनोकामनाएं पूर्ण होने की संभावनाएं बनती हैं
- ऐसे जातक जिनका बुध कमजोर हो उनके लिए पन्ना रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है और ऐसे जातक को पन्ना रत्न धारण करते ही उनके बिगड़े हुए काम जल्द ही बनने शुरू हो सकते हैं।
ये भी पढ़े:-नीलम रत्न के फायदे और नुकसान इसे धारण करने की विधि
पन्ना रत्न के नुकसान
- अक्सर लोग पटना रत्न को धारण कर लेते हैं बिना किसी ज्योतिष सलाह के किसी को पहने हुए देखकर या अन्य जगहों से जानकारी मिलने का पर यह आपको जानना जरूरी है की कोई भी रत्न हर किसी को लाभ नहीं पहुंचाता विपरीत परिस्थितियों में होने पर यह आप को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
- यदि किसी के ऊपर बुध की महादशा चल रही हो बुध 8वें या 12वें अगर बैठा है तो उसको पन्ना धारण करने से कई समस्याएं आ सकती हैं।
- अगर कोई नकली अशुद्ध या टूटा फूटा धब्बेदार या किसी अन्य रंग का पन्ना धारण कर ले तो उसे धन-संपत्ति का नुकसान होने की संभावना रहती है।
- ऐसे लोगों को जो किसी भी बात को कहने में झूठ का सहारा लेते हैं और हमेशा बुरी बातें करते हैं उन लोगों को भूलकर भी पन्ना रत्न धारण नहीं करना चाहिए।
पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए Panna Ratan Kisko Dharan karna Chahie
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या, मिथुन, वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए ना धारण करना शुभ माना जाता है
जिसका लगन मिथुन या कन्या है उसे यह देख कर लग्न में कौन सा ग्रह है देखने के बाद ज्योतिष की सलाह पर पन्ना रत्न धारण कर सकते है।
मिथुन राशि वाले अगर पन्ना रत्न को धारण करते हैं तो उनकी परिवारिक समस्या है कम होने लगती हैं।
यदि किसी की कुंडली में बुध मीन राशि का होकर बुरा प्रभाव दे रहा है तो वह करना धारण कर सकता है।
पन्ना रत्न किस उंगली में पहने
पन्ना रत्न की हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा उंगली में पहनना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सबसे शुभ होता है क्योंकि इस उंगली के अंतिम छोर से सटा हुआ बुध पर्वत होता है।
पन्ना रत्न धारण करने की विधि
पन्ना रत्न कम से कम 6 से 7 रत्ती का होना चाहिए इस रत्न को सोने, चांदी,या प्लेटिनम क्या धातु में अंगूठी बनवा कर हाथ की सबसे छोटी उंगली (कनिष्ठा) में धारण किया जाता है पन्ना रत्न धारण करने से एक रात पहले एक कटोरी में गंगाजल ,मिश्री शहद,दूध, का घोल बनाकर उसमें अंगूठी को डूबा कर रख दें सुबह उठकर धूप दीप दिखाकर 108 बार ॐ बुद्धाय नमः मंत्र का जाप करने के बाद रत्न को धारण करें।
पन्ना रत्न किस दिन पहनना चाहिए Panna Ratan Kis din pahnana Chahie
पन्ना रत्न धारण करने का सबसे उत्तम दिन बुधवार है बुधवार को पन्ना धारण करने से पहले मंगलवार की रात में ही ऊपर दी गई विधि को करना है।
पन्ना रत्न कितने दिन में असर दिखाता है panna ratan kitne din me asar dikhata hai
पन्ना रत्न को धारण करने के बाद लगभग 45 दिन में अपना असर दिखाना शुरू कर देता है इस रत्न का प्रभाव लगभग 3 वर्ष तक रहता है। उसके बाद हो सके तो रत्न बदल देना चाहिए।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Brijesh Yadav है मैं इस website bsamadhan.com का Founder हूं मैने Awadh University से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
हमारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है की मैं आप सभी तक रेसिपी, ज्योतिषी, बायोग्राफी, सरकारी योजना, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, हेल्थ & फिटनेस से जुड़े विभिन्न कंटेंट जानकारी संबंधित लोगों से इकठ्ठा करके जितनी जल्दी हो सके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।
One thought on “Benefits of Panna Stone | पन्ना रत्न के 16 फायदे और 4 नुकसान, किसे पहनना चाहिए, धारण करने की विधि”