Cotton Wicks Business Hindi: आप लोगों ने अपने घरों में रूई बत्ती का नाम जरूर सुना होगा इसका उपयोग लगभग सभी घरों में पूजा पाठ के समय इस्तेमाल किया जाता है अक्सर ही आप लोगो के घरों में जो दीपक जलाया जाता है उसमे रुई बत्ती का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन आप लोगों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि यह रुई बत्ती का काम आपके लिए इनकम का एक अच्छा जरिया बन सकता है ।
Cotton Wicks Business
यानि रुई बत्ती बनाने का बिज़नेस बहुत ही प्रचलित बिज़नेस है इस बिज़नेस को शुरू करने के बाद अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है क्यो कि इसका प्रयोग भारत में ज्यादातर पूजा पाठ के लिए किया जाता है भारत के इलावा रुई का बिज़नेस लगातार बढ़ रहा है त्योहारों के दौरान सभी जगहों पर रुई बत्ती का उपयोग किया जाता है।
लघु उधोग के व्यवसाय में इस बिज़नेस की काफी डिमांड है और ये एक ऐसा व्यवसाय है जिसे हम आसानी से घर से ही शुरू कर सकते है और मोटा मुनाफा कमा सकते है आज से कई साल पहले रुई बत्ती को महिलाएं अपने हाथो से ही बनाती थी जिसे रुई का आकार सही नहीं आता था समय के साथ अब बहुत कुछ बदल गया है अब यह सारा काम मशीनों से किया जाता है
अगर आप भी Cotton Wicks Manufacturing बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो उसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक cotton wicks manufacturers business in hindi
अन्य पढ़े:- Business Idea: बिस्कुट बनाने का काम शुरू कैसे करें और कमाएं 30000 महीना
Business idea: Fast food Business Kaise kare | फास्ट फूड बिजनेस कैसे करें?
Cotton Wicks Manufacturing Business kya hai (रुई बत्ती का बिजनेस क्या है)
What is cotton wick भारत में रुई बत्ती का उपयोग सदियों पुराना है यहां पर इसका उपयोग काफी समय पहले से किया जाता रहा है आज से कई सालों पहले रुई के प्रयोग को रात के समय घर में रोशनी करने के लिए दिये जलाने के लिए किए जाते थे बल्कि रुई को तो भारत में बहुत ही पवित्र माना जाता है क्योकि इसका उपयोग सभी लोग पूजा पाठ करने के लिए करते है और इसके इलावा तीज त्योहारों में तो इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।
रुई किसी न किसी प्रकार से देश के लोगों के दिलो में बसती है क्योकि इसको कभी न कभी ज्यादातर लोगो ने इसका उपयोग जरूर किया होगा
रुई बत्ती की बाजार में मांग
cotton wicks manufacturers रुई बत्ती की बाजार में मांग दिन प्रतिदिन लगतार बढ़ती चली जा रही है इसका उपयोग घर फैक्ट्रि यो स्कूल मंदिर हर जगह किया जाता है इसका उपयोग केवल भारत तक सिमित नही है अगर आप बड पैमाने पर ये बिज़नेस शुरू करते है तो आप इसका बिज़नेस दुसरो देश के साथ भी कर सकते है क्योकि भारत के इलावा विदेशो तक में रुई का उपयोग किया जाता है
इसकी कीमत कम होने के साथ ही साथ ज्यादा लाभ देने वाला यह प्रोडक्ट लोगो की कई परेशानिओ का हल भी है इसके इलावा इसका प्रयोग सर्दियों में बनाए जाने वाले गरम कपडे जो लोगो को सर्दियों से बचाने के काम आते है इसी कारण इसकी डिमांड ज्यादा रहती है।
रुई बत्ती बनाने वाली मशीने
cotton wicks manufacturing machine -मार्किट में रुई बत्ती बनाने वाली काफी मशीने उपलब्ध है जैसे मैन्युअल मशीने लम्बी बत्ती मशीने सेमि ऑटो माटिक मशीनक्षडिजिटल मशीने 1 डिज़िटल मशीन की कीमत बाजार में 35 हज़ार से शुरू होती है और इसे हर रोज 4 किलो का प्रोडक्शन किया जा सकता है 2सेमि आटोमेटिक मशीन 25 हजार से शुरू होती है इससे हर रोज 3 किलो तक का प्रोडक्शन किया जा सकता है।
कच्चे माल की जरूरत
रुई बत्ती का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले कच्चे माल की जरूरत पड़ती है रुई बत्ती बनाने के लिए आपको सिर्फ कॉटन का ही प्रयोग करना होता है और अच्छे प्रोडक्शन करने के लिए मेडिकल कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है साथ पैकिग के लिए अच्छे डिब्बे और क्वालिटी बैग का प्रयोग किया जा सकता है।
रुई बत्ती बनाने का तरीका
अगर रुई हाथों से बनाई जाएं तो मशीन से बनाने की तुलना में काफी समय लगता है और ज्यादा मेहनत भी लगती है और मशीनों के जरिये बनाई जाने वाली बत्तियां ज्यादा बेतहर होती है आपको बता दें मशीनों में जरिये रुई बत्ती को आसानी से बनाया जा सकता है आप पहले कॉटन को 2 हिस्सों में कर लेते है फिर उसको मशीनों में डालेंगे इस परक्रिया से बिलकुल सरल तरीके से आपको कॉटन से रुई बत्ती तैयार होकर मिल जायगी
रुई बत्ती बनाने वाली जो मशीने होती है उनको चलाना बहुत ही आसान है इसलिए रुई बत्ती बनाने से पहले आपको इन मशीनों का अनुभव होना भी जरूरी है अगर आपको यह अनुभव नही है तो आप इसे सीख भी सकते है बड़ी आसानी से जो बिलकुल ही आसान है।
अन्य पढ़े:- फिट रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
सर्दियों में एड़ी फटने से है परेशान तो जानिए इसके कारण और घरेलू उपचार
रुई बत्ती में लगने वाली लागत
अगर कोई व्यक्ति इस बिज़नेस को शुरू करना चाहता है तो उसे अपने घर में किसी 1 छोटे से कमरे से इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकता है इसके लिए आपकी जो लागत लगती है वह आपकी केवल कच्चा माल के साथ 1 मशीन की जरूरत रहती है इसके बाद आप अपना ये बिज़नेस बड़े ही आसानी से शुरू कर सकते है
रुई बत्ती की मशीन की कीमत लगभग 25 हज़ार से शुरू हो जाती हैं आप अपने बिज़नेस के अनुसार एक मशीन खरीद कर काम शुरू सकते है और कच्चा मॉल तो बेहद ही सस्ता होता है जो आप मार्किट से बड़ी आसानी से खरीद सकते है।
रुई बत्ती की पैकिंग और प्रॉफिट
- Packing:-आपको पैकिंग के लिए पैकेट की भी जरूरत होती जो मार्किट से आसानी से मिल जाते है ज्यादा आकर्षण देने के लिए आप बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है भार के हिसाब इन तय की पैकिंग की जाती है पैकिंग इस तरह होनी चाहिए जो देखने में भी सुन्दर लगे इसके इलावा आप पैकेट में भी गिनकर पैक कर सकते है और अपना ब्रांड स्टीकर लगाकर मार्किट में बेच सकते है
- Profit:- इस बिज़नेस में प्रॉफिट की बात करे तो 1 किलो की लागत लगभग 300 रुपए किलो होती है और अगर आप 10 रुपए वाली पैकिंग करके बेचते है तो आप 1 किलो में लगभग 120 पैकेट बना सकते है जिनका रिटेल में प्राइस तकरीबन 1200 रुपए होता है इस हिसाब से आप 1 किलो में लगभग 900 रुपए कमा सकते है आपका प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है की आप कितना प्रोडक्शन कर रहे है तो कितना स्टॉक आप मार्किट में बेच रहे है।
जगह बिजली कागजात की जरूरत
- जगह:- यह बिज़नेस एक लघु उद्योग में आता है इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी खास या अच्छी जगह की जरूरत नहीं पड़ती है आप इसको अपने घर से भी शुरू कर सकते है क्योंकि रुई बत्ती को बनाए जाने वाली मशीन भी बहुत बड़ी नहीं होती है आप इसको अपने छोटे से कमरे में आसानी से लगा सकते है और अगर आप बड़े पैमाने पर यह काम करना चाहते है तो आपको ज्यादा जगह की जरूरत पड सकती है cotton wicks manufacturers business in india
- बिजली:- रुई की बत्ती को बनाने के लिए आपको जिन मशीनों की जरूरत पड़ती है उन मशीनों को चलाने के लिए आपको केवल हलकी बिजली की जरूरत पड़ती है अगर आप 1 मशीन को हर रोज 8 घंटे चलाते तो उसका बिजली का बिल लगभग 1000 से लेकर 1200 तक आ सकता है।
- कागजात: रुई बत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अपने जिले के नजदीकी जिला उद्योग केंद्र से लाइसेंस लेना होता है ISO Certificate के जरिए आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
रुई बत्ती बनाने के बाद आप कहां बेचें
रुई बत्ती को बनाना बहुत ही आसान कार्य होता है कोई भी व्यक्ति आसानी से इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है इसके इलावा आपलोग रुई की बत्ती बनाने वाली मशीनों के बारे में जानकारी लेकर इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है
जब आप रुई की बत्ती तैयार कर लेते है फिर बारी आती है की आप उसको कहा कहा बेचे रुई बत्ती बनने के बाद आप उनको ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए रिटेल में बेच सकते है और ज्यादा मार्केटिंग करने के लिए बड़े बड़े मॉल्स सुपरमार्केट थोक विक्रेता या त्योहारों के सीजन में आप किसी स्थान पर जाकर इनको बेच सकते हो
रुई बत्ती के बिज़नेस को कैसे बढ़ाये
cotton wicks manufacturers
आप चाहे तो इस बिज़नेस को बढ़ाने के लिए और अपने इस प्रोडक्ट को ब्रांड बनाने के लिए आपको ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है आप अपने उत्पाद का विज्ञापन विभिन्न तरीकों से कर सकते है जैसे आप TV Chanel के माध्यम से या फिर अखबारों के माध्यम से और बैनरों के माध्यम से भी कर सकते है आप अपने इस व्यवसाय की मार्केटिंग इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते है
ये तकनीक वर्तमान में खूब प्रचलित है बड़े लेवल पर काम करने के लिए आपको अपनी एक कंपनी बनवानी पड़ती है जिसके जरिये आप अपना बिजनेस को बढ़ा सकते है और विदेशो में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
अन्य पढ़े:-
केंचुआ खाद का बिजनेस कैसे शुरू करे |
सबसे अच्छी रुई कौन सी होती है?
बाजार में लगभग पांच 5 की रुई उपलब्ध है
इसमें फाइबर, देसी रेक्रॉन ,प्लेट ,और
केशमिलोंन मुख्य है इसमें सबसे ज्यादा देशी फाइबर रुई की बिक्री होती है।
रुई कहाँ से आती है?
रुई कपास के पौधे से आती है।
रुई का वैज्ञानिक नाम क्या है?
रुई का वैज्ञानिक नाम गोसीपीयम (Gossypium) है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Brijesh Yadav है मैं इस website bsamadhan.com का Founder हूं मैने Awadh University से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
हमारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है की मैं आप सभी तक रेसिपी, ज्योतिषी, बायोग्राफी, सरकारी योजना, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, हेल्थ & फिटनेस से जुड़े विभिन्न कंटेंट जानकारी संबंधित लोगों से इकठ्ठा करके जितनी जल्दी हो सके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।