Lucknow News: डायल 112 पुलिस का सराहनीय कार्य चार वर्ष की गुम हुई बच्ची को मां से मिलाया।
आपको बता दें पूरा मामला राजधानी लखनऊ है जहा किसी व्यक्ति द्वारा 1090पर सूचना दी गई कि एक चार वर्ष की बच्ची भटक रही है जो कि अपने घर का पता और मां और पिता का नाम नहीं बता पा रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस
PRV -3010 कर्मचारी
हेड कांस्टेबल योगेश्वर दत्त त्रिपाठी
हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव
महिला कांस्टेबल सत्य वती
चालक वीरेंद्र कुमार दीक्षित के द्वारा
थाना चिनहट को सूचित किया गया। स्थानीय लोगों से जानकारी की गई तो एक ब्यक्ति ने बताया इसको हम पहचान ते हैं इसके माता पिता
यहां से एक किमी दूर यादव मार्केट मटियारी के पास रहते हैं जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को माता पिता के सुपुर्द कर दिया।
अपनी बच्ची को सकुशल पा कर लखनऊ पुलिस को परिवार ने धन्यवाद दिया।