Paneer Fried Rice Recipe in Hindi :- चाहें आप घर पर अकेले हों या परिवार के साथ पार्टी के मूड में हों, पनीर फ्राइड राइस बनाकर आप मौके को और भी विशेष बना सकते हैं।Paneer Fried Rice| Veg Paneer Fried Rice| Paneer Fried Rice Recipe पनीर फ्राई राइस, भारतीय पनीर फ्राइड राइस, वेज पनीर फ्राई राइस, पनीर फ्राइड राइस रेसिपी हिन्दी, पनीर फ्राइड राइस बनाने की विधि.
पनीर फ्राई राइस रेसिपी | Paneer Fried Rice Recipe in Hindi
पनीर फ्राइड राइस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
चावल:- 1 कप (पहले से उबाले हुए)
पनीर:- 200 ग्राम (कटा हुआ)
प्याज:- 1 मध्यम (कटा हुआ)
शिमला मिर्च:- 1 मध्यम (कटी हुई)
गाजर:- 1 मध्यम (कटी हुई)
फ्रेश फ्रेंच बीन्स:- 1/2 कप (कटे हुए)
हरी मिर्च:- 1-2 (कटी हुई, स्वादानुसार)
अदरक-लहसुन की पेस्ट:- 1 छोटी चम्मच
सोया सॉस:- 2 छोटी चम्मच
विनेगर:- 1 छोटी चम्मच
नमक:- स्वादानुसार
काली मिर्च पाउडर:- 1/2 छोटी चम्मच
तेल:- 2 छोटी चम्मच
अन्य पढ़े:- पनीर पसंदा रेसिपी (विधि)
पोहा रेसिपी पोहा बनाने की विधि
पनीर फ्राइड राइस बनाने की विधि:
- सबसे पहले, एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें कटा हुआ पनीर डालकर सुनहरी होने तक पकाएं। फिर निकालकर एक ओर किसी बर्तन में रख दें।
- अब उसी कढ़ाई में और तेल डालकर प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, गाजर और फ्रेंच बीन्स डालकर हल्की आंच पर पकाएं।
- अब उसमें अदरक-लहसुन की पेस्ट डालें और अच्छे से मिलाएं।
- उसके बाद अब उबले हुए चावल डालें और उन्हें अच्छे से मिलाएं।
- फिर सोया सॉस, विनेगर, नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।
- अब उसमें पनीर डालकर हलके हाथों से मिलाएं और 2-3 मिनट तक अच्छे से पकाएं, ताकि सभी स्वादिष्ट मसाले चावल में अच्छे से मिक्स हो सकें।
- अब आपका स्वादिष्ट पनीर फ्राइड राइस बनकर तैयार है! अब आप अपने परिवार के साथ पनीर फ्राइड राइस का आनंद लें।
अन्य पढ़े:- पालक पनीर रेसिपी
स्वादिष्ट दही बड़ा बनाने की विधि
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Brijesh Yadav है मैं इस website bsamadhan.com का Founder हूं मैने Awadh University से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
हमारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है की मैं आप सभी तक रेसिपी, ज्योतिषी, बायोग्राफी, सरकारी योजना, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, हेल्थ & फिटनेस से जुड़े विभिन्न कंटेंट जानकारी संबंधित लोगों से इकठ्ठा करके जितनी जल्दी हो सके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।