Top Small Business Ideas: कम बजट में ज्यादा लाभ चाहिए तो शुरू करें ये बिजनेस

कम बजट के बिजनेस आइडिया देंगे ज्यादा लाभ Top (Small Business Ideas in Hindi)

Small Business Ideas in Hindi आज के समय में हर कोई खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है क्योंकि उसे यह पता रहता है कि अगर उसके बिजनेस ने तरक्की की रफ्तार पकड़ ली तो फिर उसे अधिक से अधिक पैसे कम समय में कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता बिजनेस करने के लिए फंड की तो आवश्यकता होती ही है साथ ही जो सबसे मुख्य चीज होती है वह यह है कि आदमी के अंदर रिस्क उठाने का जज्बा होना चाहिए क्योंकि किसी भी बिजनेस मे फायदा हो यह जरूरी नहीं है और नुकसान हो यह भी आवश्यक नहीं है 

कम बजट के बिजनेस आइडिया (Top Small Business Ideas in Hindi)

आज के टाइम में बिजनेस की इतनी वैरायटी हो चुकी है कि लोग कंफ्यूज हो जातें हैं कि आखिर वह कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें हालांकि अगर आपके पास कम बजट है या फिर आपके पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए थोड़ा फंड है तो आप छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और धीरे धीरे उस बिजनेस को तरक्की की राह पर आगे ले जा सकते हैं अपने बिजनेस को बड़ा आकार दे सकते हैं नीचे हम आपको कुछ बिजनेस के आइडिया के बारे में बता सकते हैं जिसे आप काफी कम इन्वेस्टमेंट में स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा प्राफिट कमा सकते हैं

घर की सजावट का बिजनेस (Home Decoration Business)

अगर आपको सजावट के सामानों को बनाने में अथवा बेचने में इंटरेस्ट है आप चाहें तो कम इन्वेस्टमेंट में सजावट का काम यानी कि डेकोरेशन का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं इस बिज़नेस की शुरुआत के लिए आपको बहुत ही कम पैसे इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे क्योंकि यह बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट वाले बिजनेस की कैटेगरी में आता है इस बिज़नेस में आपको सजावट के लिए कुछ सामान खरीदने पड़ेंगे जैसे की लाइट झालर फुलझड़ी गुलदस्ता तथा अन्य प्रकार की चीजें और फिर आपको बर्थडे पार्टी या फिर शादी व्याह में सजावट काम प्राप्त करने के लिए अपनी माकेटिग करनी पड़ेगी इसके बाद जब आपको काम मिलना चालू हो जाएगा कि तब आप अपने ग्राहक को अच्छी सर्विस दे करके उनका विश्वास जीत सकते हैं जिसके कारण अगली बार उन्हें जब भी कोई काम पड़ेगा तो वह आप से सम्पर्क करेंगे

पुराना सामान खरीदने एवन बेचने का बिजनेस(Buying and selling Business)

 आजकल बिजी लाइफ के कराड़ लोगो के घर में जो समान होते है।उनका जायदा यूज नही होता है।और कभी कभी सामान यूज न होने के कराड़ खराब हो जाता है । ऐसे में आप चाहे तो पुराने सामान खरीदने एवन बेचने का धंधा शुरू कर सकते हैं ।इसे आप काबड़ी का भी धंधा कह सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को स्टार्ट करते हैं तो आपको ज्यादा फंड लगाने की अवस्यकता नही है।अगर आपके पास ₹10,000 हैं तब भी आप इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं और प्रफिट बढ़ने पर आप इस बिजनेस को बड़ा आकार दे सकते हैं।आपको बता दें कई लोग इस बिजनेस को काफी हीन भावना से देखते हैं परंतु इस बिजनेस में काफी तगड़ी कमाई है।

हैंड मेड प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस (Hand Made Product Making business)

यह बिजनेस उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है जो क्रिएटिव है और जो क्रिएटिव प्रोडक्ट बना सकतीं हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हैंड मेड प्रोडक्ट के तहत विभिन्न प्रकार की चीजें आती है जैसे कि मोमबत्ती साबुन हैंडबैग्स पेंटिंग ज्वेलरी सजावटी दिया तोरण रंगोली कढ़ाई बुनाई से संबंधित प्रोडक्ट मिट्टी माम या 3D छापे से बना हुआ सजावटी सामान हाथ के द्वारा बनाया गया पेपर गिफ्ट बाक्स इत्यादि

हैंड मेड प्रोडक्ट में आपके पास बहुत सारी वैरायटी होती है जिसमें से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको काफी कम इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है ऊपर जो प्रोडक्ट हमने आपको बताएं है वह देखने में तो सामान्य लगते हैं परन्तु इन प्रोडक्ट के काफी अच्छे दाम बाजार मे प्राप्त होते हैं 

अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti and Candle making business)

अगरबत्ती और मोमबत्ती निर्माण का बिजनेस भी एक फायदेमंद बिजनेस माना जाता है जैसे कि आप जानते हैं कि हमारे देश में साल भर में कई त्यौहार आते हैं सभी त्यौहारो मे अगरबत्ती या फिर मोमबत्ती की आवश्यकता पड़ती ही है ऐसे में इन दोनों प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है इसलिए जो भी व्यक्ति इन प्रोडक्ट को बनाता है या फिर किसी भी प्रकार से इनके साथ जुड़ा हुआ है उसकी कमाई हमेशा होती रहती है

अगर आप अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2000 से लेकर 3000 तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ इ है और अगर आप हाथों से अगरबत्ती बनाते हैं आपको 5 से 10हजार रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है इसमें कच्चा माल शामिल हैं अगर आप मशीनों के द्वारा अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाना चाहते हैं तो आपको 200000से लेकर400000 रुपए लगाने पड़ सकते हैं लेकिन इस बिज़नेस से आगे फायदा बहू होता है

पर्दे की सिलाई का बिजनेस (Curtain Sewing Business)

यह बिजनेस घर बैठे ही बिजनेस करने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस माना जाता है ख़ासतौर पर तो महिलाएं बिजनेस को घर बैठे ही कर सकती है फिर चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं हो या फिर शहरी क्षेत्र की महिलाएं हो इस बिज़नेस की मुख्य बात यह है कि इसमें आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है

अगर आपके ‌पास पहले से ही सिलाई मशीन है तो आपको इस बिज़नेस में कुछ भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है क्योंकि जो व्यक्ति आपके पास पर्दा सिलवाने आता है वह पर्दा सिलवाने का कपड़ा साथ में ही लेकर आता है साथ में डोरा भी आपको देता है आपको बस उस कपड़े को सही मात्रा में और सही आकार में सिल करके सही टाइम पर उस व्यक्ति को देना होता है

इस बिज़नेस में आपकी कमाई इस बात पर डिपेंड करती है कि आप रोज कितने पदेऺ सिलते है अथवा सिलती है फिर भी अगर सामान्य आंकड़े के अनुसार देखा जाए तो आप अगर रोजाना एक या दो पर्दे भी सिलती है तो आप आसानी से रोजाना 500 से लेकर 600 तक कमा सकती है

गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस (Gift baskets making business)

इंडिया में हर साल वैलेंटाइन डे मनाना जाता है इसके अलावा हर साल महीने में कई लोगों के बर्थडे भी आते है ऐसे में गिफ्ट बास्केट की डिमांड सबसे ज्यादा होती है इसलिए आप चाहें तो घर बैठे ही गिफ्ट बास्केट बना सकते हैं गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए आप पुराने कार्टन बाक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर मजबूत पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

इन्वेस्टमेंट के नाम पर आपको इसमें नाम मात्र के पैसे ही लगाने पड़ते हैं गिफ्ट बास्केट बना करके आप आनलाइन भी सेल कर सकते हैं या फिर लोकल मार्केट में भी बेच सकते हैं अथवा अपने घर से भी इसकी सोलिंग कर सकते हैं और अगर आप दुकान चलाते हैं आप दुकान चलाते हैं तो आप दुकान पर भी इसे बेच सकते हैं

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *