Lucknow News: गाजीपुर थाना लखनऊ
लगातार फरार चल रहे हैं वारंटी अभियुक्त को गाजीपुर थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया
परिवाद संख्या 1127/19 धारा 138 NI ACT थाना गाजीपुर लखनऊ से संबंधित अभियुक्त शकील अहमद पुत्र रफीक अहमद उम्र 49 वर्ष निवासी 6285/191/7 मस्जिद के पास शक्तिनगर इन्दिरा नगर लखनऊ को गाजीपुर थाने की टीम द्वारा उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया वारंटी अभियुक्त को न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानतीय आदेश 82 सीआरपीसी से अवगत कराया गया पुलिस का कहना है की अभियुक्त के परिजनों को सूचित करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0 नि0 शिवाकान्त तिवारी, थाना गाजीपुर,लखनऊ
का0 संतोष पाल,थाना गाजीपुर,लखनऊ