आज झांसी चिरगांव में सहकारी समिति पर डीएपी खाद के लिए सुबह 4 बजें से किसानों ने लगाई लम्बी लाइन, खाद के साथ जबरदस्ती अन्य सामान देने का लगाया आरोप , किसान परेशान
चिरगांव झांसी:
चिरगांव/ झांसी ,प्रातःकाल से कृषक सेवा सरकारी समिति, पी.सी.एफ. इफको बाजार पर किसानों की लंम्बी लाइन देखने को मिली वही पीसीएफ सुबह से ही किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे दुसरी खिड़की के पीछे से चहेतों की पर्ची बनती देखी गई। करनसिंह राजपूत मुडेई, चिरौंजी देवी संत्री डेरा चिरगांव, रामकुमार सिकरी बुजुर्ग, स्वामीशरण दांगी ने बताया कि वह सुबह से अपनी बारी का इंतजार करते और उनका अभी तक नंबर नहीं आया था ।
चिरगांव कृषक सेवा सहकारी समिति पर भी किसानो की भारी भीड़ देखने को मिली किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये।
इफको ई बाजार पर रमेशचंद्र रनगुवा ने बताया कि उन्हें जो बोरी पर एक नैनो यूरिया ₹240 की एवं डीएपी 1360रु की एक बोरी 1020 की जबरन दी गई । इरफान निवासी पचार ने बताया कि 1360 डीएपी साथ में ₹240 की नैनो यूरिया की बोतल जबरन दी जा रही है ।इस तरह कुल मिलाकर किसानों को एक बोरी डी ए पी खाद के लिए 1600 रू. की खर्च करने पड़ रहे हैं।
पूर्व में अधिक बरसात होने के कारण किसानों की फसल नष्ट हो गई थी। किसान बड़ी मुश्किल से डी ए पी खाद की कीमत के रुपया जुटा पा रहे हैं। किसानों ने जिलाधिकारी झांसी एवं क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह पारीक्षा से केवल डी ए पी खाद की कीमत पर सही तरह से खाद वितरण कराये जाने की मांग की है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Brijesh Yadav है मैं इस website bsamadhan.com का Founder हूं मैने Awadh University से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
हमारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है की मैं आप सभी तक रेसिपी, ज्योतिषी, बायोग्राफी, सरकारी योजना, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, हेल्थ & फिटनेस से जुड़े विभिन्न कंटेंट जानकारी संबंधित लोगों से इकठ्ठा करके जितनी जल्दी हो सके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।