Business Idea: फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं 2022 | Facebook se paise kaise kamaye 

इंटरनेट के इस दौर में हर कोई सोशल मीडिया एप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है लगभग सभी लोग जो स्मार्ट फोन चला रहे है उनके फोन में फेसबुक एप देखने को जरूर मिल जाएगा । तो आज हम आपको बताते है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं:

Image Source Bsamadhan

आज भारत में भी फेसबुक का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे है. हम आपको बता दें फेसबुक का इस्तेमाल कर के आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बताते है फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं इस आर्टिकल को पढ़ के समझ के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है 

फेसबुक से कमाने के लिए क्या जरूरी है ?

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए हमे इन चीजों की आवश्यकता होगी इसके बिना फेसबुक से पैसा कमाना नामुमकिन है।चलिए जानते है फेसबुक से पैसा कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए।सबसे पहले आपको एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी जिससे आप फेसबुक चला सके।फेसबुक चलाने के लिए आपके पास मोबाइल,कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी है जिससे आप फेसबुक चला सके।फेसबुक पे जल्दी कमाई के लिए आपको Targeted Audience की जरूरत पड़ेगी।एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन की आपको जरूरत पड़ेगी।अगर आपके पास ये चीजें है तो आप फेसबुक पे काम शुरू करके पैसा कमा सकते है।

  • फेसबुक पेज से पैसा कमा सकते है 
  • फेसबुक पे ग्रुप बना कर पैसा कमा सकते है 
  • वीडियो कंटेंट डाल कर भी आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है 
  • किसी का एकाउंट मैनेज कर या देख भाल कर ईमानदार से फेसबुक से पैसा कमा सकते है 
  • विज्ञापन दे कर फेसबुक से पैसा कमा सकते है 

 

चलिए फेसबुक से पैसा कैसे कमाना है हम आपको डिटेल में समझाने का प्रयास करते है। फेसबुक पेज से पैसा कैसे कमाएं क्या आपके पास ज्यादा लाइक वाला फेसबुक पेज है? अगर है तो उससे पैसे कमाना क्यों नही शुरू करते क्यों की faacebook पर Money earn करने के लिए facebook Page बहुत ही फायदेमंद और कारगर तरीका है.और आपके पास यदि फेसबुक ग्रुप है जिसमे लाइक की संख्या लाखों में हो तो इस पेज से आप लाखों में कमाई भी कर सकते है 

आपको बता दे बड़ी-बड़ी advertising कंपनियां जो मार्केट में है वो बड़े pages में ही अपने products और सर्विसेस आदि प्रमोट करवाना पसंद करती है.यदि आपके पास अपने पेज को मैनेज करने का समय नही है तो आप उसे बेच कर भी पैसा कमा सकते है इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके है फेसबुक पेज से पैसा कमाने के आइए हम आपको बताते है 

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके:

  • फेसबुक पर यदि आपका खुद का कोई प्रोडेक्ट है तो उसको बेच कर कैसे कमा सकते है ।
  • आप अपना कोई डिजिटल कोर्स या कंटेंट बेच कर पैसे कमा सकते है
  • आप अपने फेसबुक से paid posts करके भी पैसा कमा सकते है ।
  • आप अपने फेसबुक पेज को बेच कर पैसा कमा सकते है।
    •  

फेसबुक पेज से पैसा कमाने में आने वाली समस्याएं :

1.ज्यादा लाइक प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है 

2.अपने पेज पर ध्यान देकर क्वालिटी कंटेंट को पोस्ट करना पड़ेगा 

3.फेसबुक की गाइड लाइन फॉलो ना करने पर पेज डिलीट हो सकता है 

4.रेगुलर कंटेंट पोस्ट करना जरूरी है रेगुलर पोस्ट ना करने पर आपके पेज की रीच डेड हो जाएगी 

फेसबुक ग्रुप से पैसा कैसे कमाएं?

अगर आप फेसबुक चलाते है तो आपने फेसबुक ग्रुप बहुत सारे देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की फेसबुक ग्रुप से ढेर सारा पैसा भी कमाया जा सकता है.यदि आपके पास कोई ऐसा ग्रुप है जिसमे मेंबर की संख्या 10,000 से अधिक हो चुकी है तो आप उससे अच्छी कमाई कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपका ग्रुप एक्टिव होना चाहिए। हमारे कहने का मतलब है कि जैसे ही आप ग्रुप में कोई पोस्ट करें तुरंत उस पोस्ट के बारें में लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो जानी चाहिए तभी आपकी फेसबुक ग्रुप से अच्छी कमाई हो सकती है ।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके:

  • यही आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी Leads Generate करके ।
  • यही आप Quality Content पोस्ट करते है तो Premium Group बना कर।
  • फेसबुक ग्रुप में Paid Posts पब्लिश करके।
  • अपने ग्रुप को rent पे देके भी पैसा कमा सकते है।
  • अपने Blog या Youtube चैनल पर ट्रैफिक प्राप्त करके।

फेसबुक ग्रुप से कमाई करने के लाभ:

आपकी Organic Reach को बढ़ाता है।

आप अपने हिसाब से ग्रुप को public या Private कर सकते है।

एक जैसे Interests वाले लोग आपस में जुड़ सकते है।

Group Members की संख्या बढ़ जाने के बाद पैसों के साथ साथ आप अपना नाम भी बना सकते है।

अपने कार्य के बारे में Honest Feedbacks प्राप्त कर सकते है।

फेसबुक ग्रुप को Grow करने में आने वाली समस्याएं:

खिलाफ पोस्ट करता है तो पूरा ग्रुप डिलीट होने का खतरा बना रहता है।

Group ज्वाइन करने के लिए आपको लोगों को मनाना पड़ता है।Members को बढ़ाने के लिए आपको अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है।

यदि कोई एक व्यक्ति भी Facebook की गाइड लाइन के खिलाफ पोस्ट करता है तो पूरा ग्रुप डिलीट होने की संभावनाएं रहती हैं।

वीडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कमाएं:

छोटे Videos, FB Watch और Reel का Trend आजकल बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है तो क्यों ना आप लोग इसका लाभ उठा के पैसे कमाए।जब से हमारे देश में Tik Tok बैन हुआ है तब से लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बंद हो गया था ज्यादा तर लोग बोर होने लगे थे।

उसके कुछ समय बाद ही Facebook ने अपने लोगों के मनोरंजन के लिए अपने एप में Shorts Video का फीचर जारी किया इसका इस्तेमाल आजकल बहुत सारे लोग कर रहे है।इसमें 15 सेकेंड से 1 मिनट के बीच की छोटी छोटी वीडियो को अपलोड कर सकते है और अपने टेलेंट को लोगों के बीच ला सकते है।लेकिन अब बहुत सारे लोग Facebook Reel का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहे है आपको भी इस तरीके पर ध्यान देना चाहिए बहुत सारे आइडिया मिल सकते है।

Facebook Watch Videos बनाने का तरीका:

1 सबसे पहले अपने मोबाइल में एक अच्छी सी वीडियो बनाए।

2 अब किसी भी एडिटर की मदद दे वीडियो को आकर्षित बनाए।

3 वीडियो को अब Facebook Reel में जाके अपलोड कर दें।

4 इसी प्रकार अन्य वीडियो को भी बनाए और अपलोड करें।

फेसबुक रील्स से आपके लिए पैसा कमाना अच्छा हो सकता है अगर आप टैलेंटेड है।इसके लिए आपको हर रोज कम से कम 1 से 2 घंटे काम करना होगा।ये काम आपके लिए अच्छा इसलिए हो सकता है क्योंकि ये बिलकुल फ्री और बेहद आसान है।इस काम को लगातार कर के आप कुछ ही दिनों में लगभग 3000 से 4000 रोज कमा सकते है।

फेसबुक शॉर्ट से पैसे कमाने के तरीके:

1.अपने पेज को Monetize करके 

2.अपने पेज पर Sponsored Content पोस्ट करके।

3.अपने Products के बारे में लोगो को बता कर।

4.Affiliate marketing करके।

फेसबुक वॉच बनाकर अर्निंग करने के लाभ:

आपकी वीडियो जल्दी वायरल होने के चांस रहते है।

अपने टेलेंट को दिखा कर जल्दी नाम कमा सकते है।

Facebook के एप में ही आपको वीडियो को Edit करने का फीचर मिल जाता है।

Facebook shorts से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं:

Monetization के लिए आपके कम से कम 10,000 Followers होना चाहिए।

एक अच्छी वीडियो बनाने के लिए आपको वीडियो एडिटिंग सीखनी पड़ सकती है।

जल्दी Follower बढ़ाने के लिए आपको यूनीक कंटेंट पोस्ट करना पड़ेगा जो लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आए।

फेसबुक पे विज्ञापन चला कर फेसबुक से पैसे कमाए:

अपने किसी भी प्रोडेक्ट या किसी सर्विस के लिएफेसबुक पर आप अपनी Ads दे कर आप अपनी सेल को बढ़ा सकते है।

Facebook ने Ads के फीचर को जारी कर के सभी को कमाने का काम आसान कर दिया जिसमे हम अपने किसी भी सर्विस या प्रोडेक्ट का वज्ञापन चला कर आसानी से पैसा कमा सकते है।

इसमें आपको कुछ पैसे पहले invest करने पड़ते है लेकिन अगर आप यूनिक और ओरिजनल Ads देते है तो आप अपनी कमाई को जल्द ही कई गुना कर सकते है।

यदि आपका अपना कोई प्रोडेक्ट नही है तो आप दूसरों के प्रोडेक्ट को भी सेल कर सकते है और अच्छा कमीशन बना सकते है बहुत सारे Digital Marketers ऐसा कर के अच्छा पैसा कमा रहे है।

फेसबुक पे विज्ञापन चलाने के लाभ:

  1. .आप अपने प्रोडेक्ट का सर्विस के सेल को जल्दी ही कई गुना बढ़ा सकते है।
  2. किसी भी प्रकार की आडियंस को टारगेट कर सकते है।.World Wide ऑडियंस को एड कर सकते है।
  3. अपने ब्लॉग या वेबसाइट ट्रैफिक को जल्दी बढ़ा सकते है।
  4. Facebook Page को भी आप इसमें प्रमोट कर सकते है।

फेसबुक ads से भविष्य में होने वाली समस्याएं:

आपको मालूम नही होता की आपकी एड कितनी चलेगी।

Organic Reach भी आपकी काम हो सकती है।

इससे अच्छा है आप पहले Facebook Marketing सीख ले तो आपके लिए काम आसान हो जाएगा आप इसकी ट्रेनिंग इंटरनेट पे भी ले सकते है।

एफिलिएट से फेसबुक पे पैसे कमाए:

  • आपके पास अगर एक प्रॉपर टारगेटेड ऑडियंस है तो आप Affiliate marketing फेसबुक से पैसे कमा सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा भारत में भी बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम उपलब्ध है जिन्हे आप ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है।
  • Affiliate Program को आप कही भी प्रमोट कर सकते है जैसे फेसबुक पेज ग्रुप या प्रोफाइल आदि।

इसके लिए आपको अपना एक एफिलिएट लिंक मिलता है उस लिंक के जरिए आप किसी भी प्रोडेक्ट को प्रमोट करते है और कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीद लेता है उसका आपको अच्छा कमीशन मिलता है सामान्य तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का 0.1 परसेंट से 50 परसेंट तक होता है।

फेसबुक पर जब आप यूनिक तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और प्रोडक्ट के बारे में लोगों को समझाने में कामयाब हो जाते हैं तो आपकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

अगर आप ब्लॉगर स्टूडेंट या फिर महिला हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए कमाई का एक अच्छा जरिया हो सकता है इसमें आपको रोजाना 2 से 4 घंटा देना होगा।

अगर आप सही से मेहनत करते हैं तो कुछ ही दिन में रोजाना 50 से 100 Dollar आसानी से कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लाभ:

आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट या फिर जीरो इन्वेस्टमेंट से यह काम शुरू कर सकते हैं।

चैट द्वारा लोगों को प्रोडक्ट या सर्विस संबंधित जानकारी दे सकते हैं।

किसी भी समय आप इस काम को शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक एफिलिएट से भविष्य में आने वाली समस्याएं:

रेवेन्यू की इसमें कोई गारंटी नहीं होती।

फेसबुक आपके एफिलिएट लिंक को कभी भी ब्लॉक कर सकता है।

प्रोडेक्ट लेने के लिए आपको खुद लोगों को मनाना पड़ता है।

ओरिजिनल वीडियो डालकर फेसबुक से पैसे कमाए:

फेसबुक पर आप ओरिजिनल और बेस्ट क्वालिटी वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपने भी फेसबुक पर फेसबुक की बहुत सारी वीडियोज को देखा होगा।जिसके शुरू होने से पहले आपको विज्ञापन देखना पड़ता है।

इन्हीं विज्ञापनों के जरिए बड़े-बड़े पेज अच्छा पैसा कमाते हैंभी इसी तरीके से फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको ओरिजिनल और बेस्ट क्वालिटी का ध्यान रखना होगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर वीडियो डालना शुरू करना होगा और बाद में इसके रूल के अनुसार आपको मोनेटाइज के लिए आवेदन करना होगा उसके बाद आपके कमाई आसानी से शुरू हो जाएगी

One thought on “Business Idea: फेसबुक से पैसा कैसे कमाएं 2022 | Facebook se paise kaise kamaye 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *