इयरबड से करती है कान की सफाई तो पहले जान लें इसके नुकसान | Disadvantages of ear cleaning with earbuds

इयरबड़ पहुंचा सकता है नुकसान

अगर आप अपने कानों को साफ करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिये।

Image source Bsamadhan

अक्सर ऐसा होता है कि जब हमें कान में खुजली होती है या फिर हमें अपने कान में गंदगी महसूस होती है तो हम इयरबड का इस्तेमाल करते हैं.

आप ने लोगों को अक्सर अपना कान साफ करने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा या फिर आप खुद भी ऐसा करते होंगे.

कुछ लोग तो इयरबड ना होने की स्थिति में चाबी या माचिस की तीली का इस्तेमाल करने से गुरेज नहीं करते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि कान हमारी बॉडी का एक सेंसेटिव पार्ट है और अगर इस तरह उसकी क्लीनिंग के लिए बार-बार इयर बड का इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके कान व सुनने की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित भी कर सकता है.

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इयरबड से कान को होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं.

कान में पस आने की हो सकती है समस्या

जब लोग इयर क्लीनिंग करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करके उसे खुद क्लीन करने की कोशिश करते हैं तो इससे उनके कान में दर्द के साथ-साथ पस की समस्या भी हो सकती है.

इतना ही नहीं, कुछ लोगों को इस दौरान कान से खून भी आ सकता है। हालांकि, यह स्थिति बहुत ही कम होती है.

कान में दर्द की समस्या

अगर आपको पिछले कुछ वक्त से लगातार कान में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हो सकता है कि इसकी मुख्य वजह आपका इयरबड इस्तेमाल करना हो.

जो लोग कान के अंदर तक इयरबड ले जाकर उसकी क्लीनिंग करने की कोशिश करते हैं, उन्हें अक्सर कान में दर्द की समस्या होने लग जाती है.

इतना ही नहीं, अगर आप इयरबड का इस्तेमाल कर रही हैं और एकदम से आपके हाथ को कोई हिला दें तो कान में बहुत तेज दर्द होना शुरू हो जाता है.

हो सकता है ईयर वैक्स ब्लॉकेज

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग कान में वैक्स जमा होने पर उसकी क्लीनिंग करने के लिए इयर बड का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरीके से इयर वैक्स बाहर नहीं आता है, बल्कि वह और भी ज्यादा अंदर चला जाता है.

दरअसल, लोग इयरबड को अपने कान के अंदर तक लेकर जाते हैं, जबकि वैक्स केवल बाहरी हिस्से में ही बनता है। ऐसे में जब हम बार-बार इयरबड को घुमाते हैं, तो वैक्स और भी अंदर चला जाता है.

जिससे लोगों को ईयर वैक्स ब्लॉकेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कान का पर्दा फटने का डर

अगर आप कान में माचिस की तीली डाल रहे हैं तो उससे आपके कान में चोट लग सकती है और पर्दा फटने का डर रहता है.

कान का पर्दा बहुत ही मुलायम त्वचा होती है। अगर वह फट गया तो आपकी सुनने की क्षमता हमेशा के लिए जा सकती है.

माचिस का मसाला नुकसानदायक

माचिस की तिल्ली में आगे की ओर लगा मसाला कान के पर्दे पर असर डालता ही है.

साथ ही अगर किसी को एलर्जी है तब भी यह मसाला कान की स्किन को नुकसान पहुंचाता है.

उस मसाले से कान में मवाद, संक्रमण आदि परेशानियां हो सकती हैं.

बार-बार मवाद निकलने से कान में इंजरी की आशंका की बढ़ जाती है। कान में अगर मसाला चला जाए तो कैमिकलटॉक्सीसिटी हो सकती है.

कॉटन कान में बाहर की तरफ नुकसान कर सकता है, लेकिन तिल्ली का मसाला कान में ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *