पूरा मामला जानकीपुरम थाना क्षेत्र का है जहां पर महिला बिन्नू यादव जानकीपुरम सेक्टर -3 में अपने परिवार के साथ रहती हैं उनके पति संतोष यादव के अनुसार उनकी दुकान हरीओम पूजन शॉप के नाम से प्रीति नगर मड़ियांव में है बिन्नु यादव अपने पति को खाना देने के लिए अपने घर से पैदल निकली बिठौली से टैंपो पकड़ने के लिए तभी घर के पास ही गीता वस्त्रालय सेक्टर 3 में पहले से खड़े व्यक्ति ने उनको रोक लिया और पीछे से उसका दूसरा साथी भी आ गया टप्पेबाज ने खुद को जानकीपुरम थाने का डोरोगा बताते हुए रात में एक मर्डर हो जाने की बात बताते हुए गहने पहनने पर फटकार लगाई और कहा मर्डर की वजह से दो दिन तक किसी को गहने पहन कर निकलने पर रोक है जेवर जल्दी उतारकर पर्स में रहने को कहा ऐसा न करने पर 11 हजार जुर्माना लगाने को कहा अभी बिन्नू ने अपने जेवर उतार कर पर्स में रखने लगी तभी एक टप्पेबाज ने जेवर ले कर कागज की पुड़िया में लपेट उनकी पर्स में रखवा दिया और उन्हें वहां से जाने को बोला बिन्नू कुछ दूर पहुंची तो उसने पुड़िया खोली उसमे टंकड़ पत्थर थे उनका रो रो कर बुरा हाल है वही उनके पति ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Brijesh Yadav है मैं इस website bsamadhan.com का Founder हूं मैने Awadh University से स्नातक तक की पढ़ाई की है।
हमारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य है की मैं आप सभी तक रेसिपी, ज्योतिषी, बायोग्राफी, सरकारी योजना, एजुकेशन, लाइफ स्टाइल, हेल्थ & फिटनेस से जुड़े विभिन्न कंटेंट जानकारी संबंधित लोगों से इकठ्ठा करके जितनी जल्दी हो सके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता हूं।